Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Aashram Ka Anumaanit Vyay (आश्रम का अनुमानित व्यय) Class 7 Important Questions: CBSE Hindi (Vasant) Chapter 15

ffImage
banner

Hindi (Vasant) Important Questions for Chapter 15 आश्रम का अनुमानित व्यय Class 7 - FREE PDF Download

आश्रम का अनुमानित व्यय (Aashram Ka Anumaanit Vyay) from Class 7 Hindi Vasant Chapter 15 gives students insight into the budgeting and expenses of an ashram. Through this chapter, students learn about practical aspects like planning, calculating, and managing expenses to ensure smooth functioning. Download the FREE PDF to access CBSE Class 7 Hindi Vasant Important Questions and ensure thorough preparation for every part of the CBSE Class 7 Hindi Syllabus.

toc-symbolTable of Content
toggle-arrow

Access Class 7 Hindi Chapter 15: Aashram Ka Anumaanit Vyay (आश्रम का अनुमानित व्यय) Important Questions

अति लघु उत्तरीय प्रश्न: (1 अंक)  

1. आरंभ में आश्रम में कुल कितने लोग थे ?

उत्तर: आरंभ में आश्रम में कुल चालीस लोग थे। 


2. हर महीने औसतन कुल कितने अतिथि आते थे ?

उत्तर: हर महीने औसतन दस अतिथि आते थे।


3. रसोई के सामग्री पर कुल कितने रुपये खर्च हुए थे ?

उत्तर: रसोई के सामग्री पर कुल एक सौ रुपये खर्च हुए थे।


4. बढ़ईगिरी के समान पर कितने रुपये खर्च हुए थे ?

उत्तर: बढ़ईगिरी के सामान पर कुल पाँच सौ रुपये खर्च हुए थे।


5. वर्ष में औसतन पचास लोगों का खर्च कितने रुपए था ?

उत्तर: वर्ष में औसतन पचास लोगों का कुल खर्च छह हजार रुपये था।


लघु उत्तरीय प्रश्न: (2 अंक)

6.मकान कुल कितने क्षेत्र में बना हुआ था ?

उत्तर: लेखक के अनुसार मकान कुल पचास हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में बना हुआ था जिसमें लोगों के रहने के लायक पर्याप्त जगह थी और मकान का क्षेत्रफल खुला होना चाहिए ताकि उसमें काफी लोग और आसानी से रह सके।


7. पुस्तकालय और अलमारियों के लिए कितनी जगह चाहिए थी ?

उत्तर: लेखक चाहते थे कि पुस्तकालय और अलमारियों के लिए इतनी जगह होनी चाहिए कि तीन हजार पुस्तकें आसानी से रखी जा सके। काफी पुस्तके रखने के लिए काफी क्षेत्रफल चाहिए होता है एवं लेखक के पास तो पहले से ही इतनी पुस्तके होती हैं कि उसको अपनी पुस्तके रखने के लिए काफी क्षेत्रफल की जरूरत होती है।


8. खेती के लिए कितनी जमीन जरूरी थी ?

उत्तर: लेखक अर्थात् गांधी जी कहते हैं कि कम से कम पाँच एकड़ जमीन खेती करने के लिए जरूरी है। जितने ज्यादा क्षेत्रफल पर खेती की जाती है उतना ही ज्यादा अनाज होता है और एक किसान के पास ज्यादा से ज्यादा भूमि होनी चाहिए खेती करने के लिए।


9. खेती के लिए क्या-क्या औजार और कितने लोग चाहिए होते हैं ?

उत्तर: खेती करने के लिए कुदालियों, फावड़ों और खुरपों की जरूरत होती है क्योंकि खेती औजारों के बिना नहीं की जा सकती है और खेती के लिए ज्यादा से ज्यादा औजारों की आवश्यकता होती है। खेती करने के लिए लगभग तीस लोगों की आवश्यकता पड़ती है।


10. शिक्षण के सामान में गांधी जी ने किसकी आवश्यकता व्यक्त की थी ?

उत्तर: गांधी जी ने शिक्षण के सामान के लिए कम से कम पाँच से छह देसी हथकरघों की आवश्यकता व्यक्त की थी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग काम कर सकें।


लघु उत्तरीय प्रश्न: (3 अंक)

11. आश्रम में आने वाले अतिथियों के लिए क्या-क्या सुविधाएं थी ?

उत्तर: आश्रम में आने वाले अतिथियों के लिए संभवत सारी बातों का ख्याल रखा गया था। उनको स्टेशन से लेने के लिए बैलगाड़ी, परिवार वालों के लिए एक अलग , एक साथ रहने वालों के लिए अलग कमरा और पढ़ने के लिए पुस्तकालय आदि सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया था I 


12. गांधी जी ने किस हिसाब में किन चीजों को शामिल नहीं किया था ? 

उत्तर: गांधी जी का ख्याल था कि हमें राजमिस्त्री और लुहार के औजारों की भी जरूरत होगी। हमें दूसरे बहुत से और भी औजार चाहिए और इसी हिसाब से मैंने राजमिस्त्री और लुहार का खर्च और शिक्षण संबंधी सामान का खर्च शामिल नहीं किया है। 


13. प्रमुख लोगों का क्या मत था ?

उत्तर: प्रमुख लोगों की इच्छा यह थी कि आश्रम बनाने का एक प्रयोग एक वर्ष तक अहमदाबाद में किया जाए और यदि ऐसा होता है तो ऊपर बताया गया सभी खर्च अहमदाबाद को उठाना चाहिए। अहमदाबाद में स्थापित आश्रम का संविधान स्वयं गांधीजी ने तैयार किया था और इस संविधान के मसविदे से पता चलता है कि वह भारतीय जीवन का निर्माण किस प्रकार करना चाहते थे।


14. अहमदाबाद में स्थापित आश्रम के संविधान पर प्रकाश डालिए। 

उत्तर: अहमदाबाद में स्थापित आश्रम का संविधान स्वयं गांधीजी ने तैयार किया था और इस संविधान के मसविदे से पता चलता है कि वह भारतीय जीवन का निर्माण किस प्रकार करना चाहते थे। संविधान में हर एक छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखा गया है। कम से कम खर्च में अच्छी सुविधा करने की कोशिश की गई थी। उत्तम कोटि के बर्तन जैसे तांबा,  पीतल आदि का प्रयोग किया गया था।


15. मदों के तैयारी में गांधीजी ने भूल होने की बात क्यों कहीं ?

उत्तर: गांधी जी कहते हैं कि मैंने खर्च का अनुमान जल्दबाजी में तैयार किया था इसलिए हो सकता है कि कुछ मदें छूट भी गई हो और कहते हैं कि खाने के खर्च के अलावा स्थानीय स्थिति का ज्ञान नहीं है तो हो भी सकता है कि मेरा अनुमान गलत हो।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न: (5 अंक)

16. अहमदाबाद के खर्च उठाने से विभिन्न मदों पर होने वाले खर्चों का ब्यौरा दीजिए। 

उतर: गांधी जी कहते हैं कि यदि अहमदाबाद सब खर्च उठाए तो विभिन मदों में खर्च कुछ इस तरह होना चाहिए:             

1) खेत की ज़मीन-पाँच एकड़ ज़मीन होनी चाहिए जिसमें तीस लोग काम कर सकें।                     

2) किताबें और अलमारियों का खर्च- तीन हज़ार पुस्तकें रखनें लायक पुस्तकालय और अलमारियाँ होनी चाहिए।              

3) बढ़ई के औज़ार-पाँच बड़े हथौड़े, तीन बसूलें,पाँच छोटी हथौड़ियाँ आदि। 

4) रसोई का खर्च-रसोई के लिए आवश्यक समान पर एक सौ पचास रुपये-पैसे का खर्च होगा।            

5) एक वर्ष के लिए खाने का खर्च छह हज़ार होना चाहिए।


17.आश्रम की प्रस्तावित संरचना कैसी थी ? 

उत्तर: शुरुआत में आश्रम में चालीस लोग होंगे। कुछ समय बाद इस संख्या का पचास हो जाने की संभावना है। हर महीने औसतन दस अतिथियों के आने की संभावना होती है। इनमें तीन या पाँच सपरिवार होंगे , इसलिए स्थान की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि परिवारवाले लोग अलग रह सकें और शेष एक साथ।                                                                              

1) घर में तीन रसोईघर हो और मकान कुल पचास हज़ार वर्ग फुट क्षेत्रफल में बने तो सब लोगों के लायक जगह हो।                         

2) तीन हज़ार पुस्तकें रखनें लायक पुस्तकालय और अलमारियाँ होनी चाहिए।              

3) कम-से-कम पाँच एकड़ ज़मीन खेती करने के लिए होनी चाहिए ताकि कम-से-कम तीस लोग काम कर सकें, और खेती के औज़ार होने चाहिए। इनमें कुदालियों, फावड़ों और खुरपों की भी ज़रुरत होगी।


18.  बढ़ईगिरी के लिए क्या-क्या औजार होने चाहिए थे ?

उत्तर: बढ़ईगिरि के लिए निम्नलिखित समान होने चाहिए-                          

1. पांच बड़े-बड़े हथोड़े , तीन बसुले , पांच छोटी-छोटी हथोड़ियाँ ,दो एरन,  बम, दस छोटी-छोटी छेनिया ,चार रंदे, एक सालानी, चार केतिया,चार छोटी- बड़ी बेधनिया, चार आरिया, एक मोंगरा, बीस रतल कीलें छोटी और बड़ी और मोची का औजार।

2. सभी समान उपलब्ध होने से किसी को कोई परेशानी नही होगी।


19. गांधीजी ने बजट कैसे और क्यों पेश किया ?

उत्तर: गांधीजी कोई भी काम ऐसे ही नहीं करते थे हर काम को बहुत सावधानी से करते थे और गांधीजी अधिकतर कामों को लिखित रूप में करते थे और गांधीजी सभी पक्षों को ध्यान में रखकर अपना कार्य करते थे और गांधी जी ने जो बजट पेश किया था वह भी लिखित रूप में ही किया था और गांधीजी चाहते थे कि जो अहमदाबाद में जो आश्रम बनना है उसके सभी खर्च का अनुमान सभी लोगों को लग जाए और इसी उद्देश्य से गांधी जी ने बजट भी पेश किया था।


20.आश्रम के बारे में क्या-क्या चीजें बताई गई हैं ?

उत्तर: 1.आश्रम में खर्च कम करने के लिए बजट बनाया गया हैं जिससे सभी की जरूरतों को पूरा किया जा सके तथा आश्रम के द्वारा बजट भी बनाया गया हैं।              

2. आश्रम में अतिथियों के लिए तीन रसोईघर बनाये गये हैं व खेती का भी इंतजाम किया गया हैं जिससे सभी को शुद्ध खाना मिल सके।                 

 3. आश्रम में अलग-अलग कमरों का भी इंतजाम हैं कुछ कमरे परिवार वालो के लिये बनाये गये हैं तथा कुछ शेष व्यक्तियों के लिये।                          

4. मजदूरों को उनकीं योग्यता के अनुसार कार्य व वेतन भी दिया जाता हैं तथा रसोईघर में उच्चतम बर्तनों का भी इस्तेमाल किया गया हैं।                       

5. अतिथियों को व उनके समान को स्टेशनों से लाने के लिये बैलगाड़ी का उपयोग भी किया जाता हैं।   

6.आश्रम में खेती के लिए औजारों जेसे - कुल्हाड़ी,फावड़ा का प्रयोग किया जाता हैं। 


Conclusion
The Important Questions for Aashram Ka Anumaanit Vyay offer valuable insights into the practical aspects of budgeting and resource management. Covering key themes from the chapter, this PDF helps students prepare for exams while understanding the importance of financial responsibility. With free and flexible access, students can efficiently revise and gain confidence in managing resources responsibly, preparing them for real-world applications.


Important Topics of Class 7 Hindi (Vasant) Chapter 15 Aashram Ka Anumaanit Vyay

Below are the important topics covered in Aashram Ka Anumaanit Vyay:


Important Topic 

Explanation

Understanding Ashram Budgeting

The chapter explains how an ashram plans and estimates its expenses, helping students understand the concept of budgeting.

Importance of Financial Planning

This topic highlights the need for careful financial planning to manage resources effectively and avoid shortages.

Types of Expenses in an Ashram

It covers the different types of expenses, such as food, maintenance, and utilities, showing students the variety of costs involved.

Resource Management

The chapter demonstrates how an ashram allocates resources efficiently to ensure everyone’s needs are met without waste.

Learning Responsibility and Accountability

Through budgeting exercises, students learn about financial responsibility and the importance of being accountable in managing funds.


Points to Remember from Class 7 Hindi Chapter 15: Aashram Ka Anumaanit Vyay

  • This chapter focuses on budgeting and managing expenses within an ashram, helping students understand practical financial planning.

  • It explains various types of expenses, such as food, utilities, and maintenance, showing the detailed costs involved in running an ashram.

  • The importance of financial planning and responsible management is emphasised, teaching students the value of organisation and careful resource allocation.

  • Through budgeting exercises, the chapter encourages students to think about financial responsibility and accountability.

  • Overall, this chapter provides an understanding of resource management and the need for effective planning in daily life.


Benefits of Important Questions for Class 7 Hindi Chapter 15: Aashram Ka Anumaanit Vyay

  • The Important Questions PDF helps students prepare for exams by covering essential points related to budgeting, planning, and resource management in depth.

  • Practising these questions strengthens students' understanding of financial responsibility and the importance of organised expense management.

  • The free downloadable PDF provides flexible study options, allowing students to access key questions anytime and revise effectively.

  • With questions crafted by subject experts, students improve their answer-writing skills, gaining confidence in expressing practical knowledge on budgeting.

  • The PDF saves time by consolidating all crucial questions, ensuring an effective and organised revision experience focused on real-world financial understanding.


Related Study Materials for Class 7 Hindi Chapter 15

S. No

Important Study Material Links for Class 7 Hindi Chapter 15

1.

Class 7 Aashram Ka Anumaanit Notes

2.

Class 7 Aashram Ka Anumaanit Solutions


Chapter-wise Important Questions for Hindi (Vasant) Class 7 


Other Book-wise Links for CBSE Class 7 Hindi Questions

S. No

Class 7 Hindi Revision Questions - Book-wise Links

1.

Class 7 Hindi Important Questions Durva

2.

Class 7 Hindi Important Questions Mahabharat


Important Study Material for Hindi Class 7

FAQs on Aashram Ka Anumaanit Vyay (आश्रम का अनुमानित व्यय) Class 7 Important Questions: CBSE Hindi (Vasant) Chapter 15

1: What is the main theme of Chapter 15, Aashram Ka Anumaanit Vyay?

The main theme of this chapter is budgeting and expense management in an ashram, emphasizing financial responsibility and planning.

2: Why is financial planning important in Aashram Ka Anumaanit Vyay?

Financial planning is essential in the chapter as it helps the ashram allocate resources efficiently and meet everyone’s needs without overspending.

3: What types of expenses are covered in this chapter?

The chapter covers expenses like food, utilities, maintenance, and other operational costs necessary for the ashram’s functioning.

4: How does this chapter help students understand budgeting?

It introduces students to basic budgeting concepts, showing how to plan and estimate expenses, which is valuable for managing finances in real life.

5: What values does Aashram Ka Anumaanit Vyay teach students?

The chapter teaches students responsibility, accountability, and the importance of organized resource management.

6: Where can I find Important Questions for Aashram Ka Anumaanit Vyay?

Important Questions for this chapter are available for free download on Vedantu’s website, providing students with easy access to key questions for revision.

7: How can practising Important Questions benefit students for exams?

Practising these questions helps students focus on important topics, improves answer-writing skills, and ensures thorough preparation for exams.

8: What is the purpose of understanding expenses in an ashram?

Understanding expenses in an ashram helps students learn about the practical costs involved in running a facility and the need for effective budgeting.

9: How can the Important Questions PDF assist in preparing for this chapter?

The PDF provides a comprehensive set of questions that highlight key points, making it easier for students to revise and understand the chapter deeply.

10: What practical knowledge can students gain from this chapter?

Students gain practical knowledge of budgeting, resource allocation, and financial responsibility, which are useful skills in everyday life.