Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Baagh Aaya Us Raat Class 5 Notes CBSE Hindi Chapter 14 (Free PDF Download)

ffImage
banner

Baagh Aaya Us Raat Revision Notes: Get a Complete Understanding of Hindi Chapter 14

The Class 5 Hindi NCERT chapter named Baagh Aaya Uss Raat is an interesting poem about the tiger who arrives in the night. It also tells about the tiger's family that resides across the river. The Class 5 Hindi Chapter 14 NCERT also tells how one shouldn't disturb the animal and why it is an important animal species.

When students use the Baagh Aaya Uss Raat revision notes offered by the experts at Vedantu, they will readily understand the poem's principles. Vedantu's subject matter experts have designed this Hindi poetry in a simple way to assist students in sticking to their study plans.

When it comes to the Baagh Aaya Us Raat, the experts considered the major NCERT requirements when creating the revision notes. As a result, students will be confident in their ability to grasp the chapter's material.


Class 5 Hindi Revision Notes - Chapter-wise List

Chapter-wise Class 5th revision notes curated by the experts through the pdf links below.

Access Class 5 Hindi Chapter 14 – बाघ आया उस रात Notes

कवि परिचय:

  • प्रस्तुत कविता के कवि 'नागार्जुन' है। 

  • इनका जन्म 30 जून 1911 को हुआ था। 

  • इनकी रचनाएँ मैथिली और संस्कृत मे भी पाई जाती हैं l

  • इन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।


कविता का सारांशः

  • प्रस्तुत कविता मे कवि ने जंगल में रहने वाले बाघ के ख़ौफ़ को बताया है।

  • कविता के इस भाग मे कवि कहते हैं कि एक छोटा बच्चा बाघ के बारे में बताता है कि एक बाघ इधर से निकलकर उधर चला गया था | वह अपने बाबा को कहता है कि बाघ उस रात को आया था इसलिए आप रात को बाहर मत निकलना|बच्चा कहता है कि वह बाघ झरने के पास ही रहता है और उसके दो बच्चे हैं। बाघिन सारा दिन पहरा देती है और बाघ कभी सोता या कभी बच्चों के साथ खेलता रहता है। 

  • कविता के इस भाग मे कवि कहते हैं कि एक दूसरा बालक कहता है कि बाघ कोई काम नहीं करता है । वह ऑफिस, कॉलेज या स्कूल भी नहीं जाता है। 

  • इसके बाद पाँच साल का बेटू उन्हें सावधान करता है कि कोई भी रात को बाहर से होकर बाथरूम मत जाना क्योंकि हो सकता है कि बाघ आ जाए ।


शब्द - अर्थ:

शब्द

अर्थ

वाक्य में प्रयोग

बतलाना

कहना

दादी हम सबको एक कहानी बतलाती हैं |

वक्त

समय

वक्त बहुत कीमती होता है |

दफ्तर

ऑफिस

पापा दफ्तर जा रहे है l  

आगाह करना

सावधान करना

बाघ के बारे में सभी को आगाह कर दिया गया | 


प्रश्न - उत्तर:

प्रश्न 1. बच्चा किसी बाहर निकलने से मना करता है ?

(क) भाई

(ख) मां

(ग) पिता

उत्तर: पिता


प्रश्न 2. बच्ची ने इधर से उधर  किसे जाते हुए देखा था ?

(क) लोमड़ी

(ख) बाघ

(ग) गाय

उत्तर: बाघ


प्रश्न 3. उस बाघ के कितने बच्चे थे ?

(क) एक

(ख)  दो

(ग) तीन

उत्तर:  दो


प्रश्न 4. बेटू कितने साल का था ?

(क) एक

(ख) पाँच

(ग) तीन

उत्तर: पाँच


प्रश्न 5. कहानी के अनुसार बाघ कहां रहता है ?

उत्तर: कहानी के अनुसार बाघ झरने के पास ही रहता है l


प्रश्न 6. बाघ पूरे दिन भर क्या क्या करता था ?

उत्तर: बाघ पूरे दिन भर कभी सोता और कभी अपने बच्चों के साथ खेलता था l


प्रश्न 7. छोटू ने बाघ के बारे में क्या-क्या बातें कहीं ?

उत्तर:  छोटू ने कहा कि  बाघ कोई काम नहीं करता है । वह ऑफिस, कॉलेज या स्कूल भी नहीं जाता है। 


अभ्यास प्रश्न:

प्रश्न 1. नीचे लिखी कविता की पंक्तियों को पूरा करो | 

(क) गए थे न एक ______ ? 

बाघ उधर ही तो रहता है। 

_____, उसके दो बच्चे हैं। 

बाघिन सारा दिन _______ देती है। 

बाघ या तो ______ है।

उत्तर: गए थे न एक रोज़

बाघ उधर ही तो रहता है। 

बाबा, उसके दो बच्चे हैं। 

बाघिन सारा दिन पहरा देती है। 

बाघ या तो सोता है।

(ख) दूसरा _______ बोला

" बाघ कहीं _______ नहीं करता

न किसी दफ्तर में

न _______ में  l

उत्तर: दूसरा बालक बोला

" बाघ कहीं काम नहीं करता

न किसी दफ्तर में

कॉलेज में l

(ग) पाँच-साला _____ ने 

हमें फिर से ______ किया

“अब रात को बाहर होकर ______ न जाना!”

उत्तर: पाँच-साला बेटू ने 

हमें फिर से आगाह किया

“अब रात को बाहर होकर बाथरूम न जाना!”


प्रश्न 3. मिलान करो l

बतलाना

समय

वक्त

कहना

आगाह करना

ऑफिस

दफ्तर

सावधान करना


उत्तर: उचित मिलान-

बतलाना

कहना

वक्त

समय

आगाह करना

सावधान करना

दफ्तर

ऑफिस


प्रश्न 4. बच्चों ने बाघ के बारे में क्या-क्या बातें बताई ?

उत्तर: सबसे पहले बाघ के बारे में एक बच्चे ने बताया कि एक बाघ इधर से निकलकर उधर चला गया था | वह अपने बाबा को कहता है कि बाघ उस रात को आया था इसलिए आप रात को बाहर मत निकलना|बच्चा कहता है कि वह बाघ झरने के पास ही रहता है और उसके दो बच्चे हैं। बाघिन सारा दिन पहरा देती है और बाघ कभी सोता या कभी बच्चों के साथ खेलता रहता है।

इसके बाद दूसरा बालक कहता है कि बाघ कोई काम नहीं करता है । वह ऑफिस, कॉलेज या स्कूल भी नहीं जाता है।


प्रश्न 5. एशियाई शेर के बारे में 4 वाक्य लिखो l

उत्तर: चार वाक्य-

  • भारत में एशियाई शेर गुजरात में पाया जाता है l

  • इन्हें जानवरों का राजा माना जाता है l

  • इनका फर रेतीले रंग का होता है l

  • एशियाई शेर की कोहनी बालों के लंबे गुच्छों से उलझी हुई होती है।


प्रश्न 6. तेंदुए और बाघ में क्या अंतर है ?

उत्तर: तेंदुए बाघ से थोड़े छोटे होते हैं। इनके दौड़ने की क्षमता भी अलग-अलग होती है ।


प्रश्न 7. उस रात को कौन सी अनोखी घटना घटी थी ?

उत्तर: उस रात गांव में बाघ आ गया था l


प्रश्न 8. नीचे दिए गए मुहावरों का वाक्य में प्रयोग करो l

(क) आँख लगना 

उत्तर: टीवी देखते देखते मेरी आँख लग गई l

(ख) आँख दिखाना

उत्तर: पापा ने राजू को आँखें दिखा कर चुप करा दिया l

(ग) आँख बचाना

उत्तर: छात्र अध्यापक को देखकर आँखें बचाते हुए निकल गए l

(घ) आँखें भर आना 

उत्तर: राम का दुख देखकर श्याम की आँखें भर आई l


प्रश्न 9. कविता में शब्दों के क्रम को क्यों बदला जाता है ? बताओ l

उत्तर: कविता मे एक समान लय बनाने के लिए आमतौर पर शब्दों के क्रम को बदल दिया जाता है।

Importance of Baagh Aaya Us Raat Class 5

The poem named Baagh Aaya Uss Raat talks about the safety the people should take in the village at night since a tiger is roaming around. The tiger, which stays with its family across the river, comes roaming for food and comes from anyways. There is innocence in the poem where kids ask whether the tiger goes to work and its kids go to school.

The poem further says one should be careful while going to the bathroom at night. The tiger won't disturb you unless you disturb it. The poem's overall theme is to be safe at night and doesn't wander around solo, or else you will get attacked by the tiger.

Benefits of Class 5 Hindi Chapter 14 Question Answers in Revision Notes

Vedantu experts create the revision notes to help solve class 5 Hindi Chapter 14 question answers. The worksheet will further benefit students with:

  • For easy comprehension, the concept of the poem is explained in a simple language that will make students understand without any issue. 

  • With good practice, the worksheets and revision notes assist students in making their study sessions more beneficial.

  • Students will be able to guarantee that they have the best possible comprehension of the chapter.

  • Students will learn how to solve the class 5 Hindi chapter 14 question and answer activities to get good grades in their exams.

  • The chapter has photos and illustrations that will make learning enjoyable and exciting for kids.

  • Students will be able to recall any information that they may have missed in class using the worksheets and revision notes.

Download Baagh Aaya Uss Raat Revision Notes Poem

Now is the chance to get your hands on the free PDF versions of chapter 14 of Class 5 Hindi Syllabus revision notes and worksheets. Baagh Aaya Uss Raat is a crucial chapter, and students can use the notes to fully study the subject.

FAQs on Baagh Aaya Us Raat Class 5 Notes CBSE Hindi Chapter 14 (Free PDF Download)

1. Does the tiger really attack humans?

There are many cases where the tigers have attacked humans and also other animals, especially at night when venturing out. In villages, these cases are common. However, if we venture into their territory, they will attack.

2. Do tigers attack only at night?

No, not necessary, because tigers also attack people and other animals in the day light too.

3. What does the poem wants to convey?

The poem wants to convey that the safety and one kid should not venture out at the night. The dog keeps roaming around.