Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Khilonewala Class 5 Notes CBSE Hindi Chapter 3 [Free PDF Download]

ffImage

Learn Quickly with Class 5 Hindi Chapter 3 Revision Notes

There is no doubt that the chapters that have been included in the syllabus of Class 5 are very interesting and fun to read. So, students will easily be able to learn the lessons and perform well in their Hindi examinations. For instance, the chapter titled Khilonewala which is the 3rd chapter of the Class 5 Hindi syllabus is very interesting to read.

For a much clear understanding of the chapter, the experts at Vedantu are here to assist the students. The subject matter experts at Vedantu have crafted Khilonewala revision notes for students to easily capture the meaning and summary of the chapter. They can read the revision notes and understand the chapter properly.

Access Class 5 Hindi Chapter 3 – खिलौनेवाला Notes

कवियित्री का परिचय:

  • प्रस्तुत कविता की कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान है। 

  • कवियित्री का जन्म 16 अगस्त 1904 को इलाहाबाद में हुआ था। 

  • इनकी अधिकांश कहानियां नारी पर केंद्रित हैं l

  • वे एक लोकप्रिय कथाकार के रूप में जानी जाती हैं ।


कविता का सारांशः

  •  प्रस्तुत कविता मे एक बालक के मन मे खिलौने वाले को देखकर आने वाले उत्साह के बारे मे बताया गया हैं ।

चित्र: बालक और खिलोना


चित्र: बालक और खिलोना

  • कविता के पहले भाग के माध्यम से कवयित्री बताना चाहती हैं कि जब एक बालक खिलौनेवाला देखता है तो बहुत उत्साहित हो जाता है ।

  • वह अपनी माँ से कहता है कि आज खिलौनेवाला तरह-तरह के खिलौने लेकर आया है । उसके पास पिंजड़े में बंद हरा-हरा तोता और एक पैसे वाली छोटी-सी मोटर गाड़ी है जो सर-सर-सर करके चलती जाती है ।

  • कविता के दूसरे भाग मे बालक कहता है कि आज खिलौनेवाले के पास कई तरह की सीटियाँ,  चाभी से चलने वाली सुन्दर रेल और एक गुड़िया है जिसके कानों में बालियां है। उसके पास छोटा टी-सेट और छोटे छोटे लोटा थाली भी रखे हुए है |

  • कविता के तीसरे भाग मे बालक कहता है कि आज खिलौनेवाले के पास नए-नए खिलौने हैं। उसके पास छोटे-छोटे धनुष बाण और तलवार है | मुन्नू खिलौनेवाले से गुड़िया और मोहन मोटरगाड़ी खरीदता है | सरला अपनी माँ से साड़ी ख़रीदने के लिए कहती है | यह बालक अपनी माँ से कहता है कि साड़ियाँ तो कपड़े बेचनेवाले रखते हैं ।

  • कविता के इस भाग मे बालक अपनी माँ से चार पैसे ले लेता है । वह खिलौना लेने के बारे मे सोचता हुआ माँ से कहता है कि वह ये सारे खिलौने न लेकर तलवार और तीर कमान लेना चाहता है । वह जंगल जाकर भगवान राम की तरह ताड़का को मारना चाहता है ।

  • कविता के इस भाग मे बालक असुरों को जंगल से मार भगाना चाहता है जिससे तपस्वी साधु आसानी से यज्ञ कर सके । इस प्रकार वह रामचन्द्र और उसकी माँ को कौशल्या बनाना चाहता है । 

  • वह आगे कहता है कि अगर उसकी माँ उसे वन जाने का आदेश देगी तो वह खुशी-खुशी वन भी चला जाएगा । लेकिन बालक दुखी भी  हो जाता है और कहता है कि वह जंगल में अकेले नहीं रह सकता । वह कहता है कि जंगल में जाने पर उसे पैसे देने वाला, मनाने वाला और गोद में बिठाकर मनचाही चीजें दिलाने वाला कोई नहीं होगा ।


शब्द - अर्थ:

शब्द

अर्थ

वाक्य में प्रयोग

पिंजड़ा

पक्षी को कैद करके रखने का स्थान

यह पिंजड़ा बहुत बड़ा है |

अम्मा

माँ

अम्मा मुझे भूख लग रही है |

तपस्वी

साधु

तपस्वी तप करते है |  

यज्ञ

हवन पूजन

आज हमारे घर मे यज्ञ होने वाला है | 

असुर

दानव

भगवान राम ने असुर को मार गिराया था |


तुकबंदी वाले शब्द:

आया

लाया

खेल

रेल

बाली

थाली

तलवार

पुकार

गाड़ी

साड़ी

आता

जाता

चार

विचार

कमान

समान

भगाऊँगा

जाऊँगा

बनाऊँगा

पाऊँगा,आऊँगा

लेगा

देगा


प्रश्न - उत्तर:

प्रश्न 1. खिलौने वाले के पास किस रंग का तोता है ?

(क) हरा

(ख) नीला

(ग) पीला

उत्तर: हरा

 

प्रश्न 2. मां ने मोहन को कितने पैसे दिए थे ?

(क) चार

(ख) दो

(ग) तीन

उत्तर: चार 


प्रश्न 3. मोहन खिलौने वाले से क्या खरीदता है ?

(क) गुड़िया

(ख) तलवार

(ग) मोटरगाड़ी

उत्तर: मोटरगाड़ी


प्रश्न 4. ताड़का को किसने मारा था ?

उत्तर: ताड़का को भगवान राम ने मारा था l


प्रश्न 5. खिलौने वाले के पास कौन-कौन से खिलौने थे ? उनके नाम लिखो l

उत्तर: खिलौने वाले के पास मोटरगाड़ी, सीटियाँ, सुंदर रेलl गुड़िया, तलवार, तीर कमान, टी-सेट और लोटा थाली थे l


अभ्यास प्रश्न:

प्रश्न 1. नीचे लिखी  कविता की पंक्तियों को पूरा करो | 

(क) वह देखो माँ आज

_________  फिर से आया है। 

कई तरह के _______ नए खिलौने लाया है । हरा-हरा _____ पिंजड़े में 

गेंद एक पैसे वाली 

छोटी-सी _________ है 

सर-सर- सर चलने वाली |

उत्तर: वह देखो माँ आज

खिलौनेवाला फिर से आया है। 

कई तरह के सुंदर-सुंदर नए खिलौने लाया है । हरा-हरा तोता पिंजड़े में 

गेंद एक पैसे वाली 

छोटी-सी मोटर गाड़ी है 

सर-सर- सर चलने वाली |


(ख) तपसी यज्ञ करेंगे, _____ 

को मैं मार भगाऊँगा 

यों ही कुछ दिन करते-करते 

_________ बन जाऊँगा | 

यहीं रहूँगा ________ मैं 

तुमको यहीं बनाऊँगा | 

तुम कह दोगी ______ जाने को 

हँसते-हँसते जाऊँगा |

उत्तर: तपसी यज्ञ करेंगे, असुरों 

को मैं मार भगाऊँगा 

यों ही कुछ दिन करते-करते 

रामचंद्र बन जाऊँगा | 

यहीं रहूँगा कौशल्या मैं 

तुमको यहीं बनाऊँगा | 

तुम कह दोगी वन जाने को 

हँसते-हँसते जाऊँगा |


प्रश्न 2.  नीचे लिखे शब्दों के समान तुक वाले शब्द लिखो l

(क) बाली

उत्तर: थाली

(ख) लेगा

उत्तर: देगा

(ग) गाड़ी

उत्तर: साड़ी

(घ) खेल

उत्तर: रेल


प्रश्न 3. किस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है ?

उत्तर: दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम ने रावण पर जीत हासिल की थी l


प्रश्न 4. भगवान राम के बारे में  दो वाक्य बताओ जो तुम्हें अच्छे लगते है l

उत्तर: (i) भगवान राम एक आज्ञाकारी पुत्र थे l

(ii) वे मर्यादा पुरुषोत्तम थे l


प्रश्न 5. तुम अपने साथियों के साथ कौन-कौन से खेल खेलते हो ?

उत्तर:  हम अपने साथियों के साथ क्रिकेट, फुटबाल, लूडो, चैस, आदि खेल खेलते हैं l


प्रश्न 6. नीचे लिखे वाक्यों में रेखांकित शब्दों को देखकर संज्ञा, क्रिया और विशेषण पहचानों|

(क) पानवाले की दुकान आज बंद है l

उत्तर: संज्ञा शब्द- पान

(ख) मेरी दिल्लीवाली मौसी बस कन्डक्टर है l

उत्तर:  संज्ञा शब्द-  दिल्ली

(ग) महमूद पाँच बजेवाली बस से आएगा l

उत्तर:  विशेषण शब्द- पाँच

(घ) नंदू को बोलनेवाली गुड़िया चाहिए l

उत्तर: क्रिया शब्द-  बोलना

(ड) दाढ़ीवाला आदमी कहाँ है?

उत्तर: संज्ञा शब्द-  दाढ़ी

(च) इस समान को ऊपरवाले कमरे में रख दो|

उत्तर: क्रिया शब्द-  ऊपर

(छ) मै रातवाली गाड़ी से जम्मू जाऊँगी|

उत्तर:  संज्ञा शब्द-  रात


प्रश्न 7. राम और कौशल्या किस प्रसिद्ध कथा के पात्र हैं ?

उत्तर: राम और कौशल्या रामायण के पात्र है l


प्रश्न 8. बच्चा जंगल में क्यों नहीं जाना चाहता है ?

उत्तर:  जंगल में जाने पर उसे पैसे देने वाला, मनाने वाला और गोद में बिठाकर मनचाही चीजें दिलाने वाला कोई नहीं होगा ।


Importance of CBSE Class 5 Hindi Chapter 3 Khilonewala

In the summary of the Khilonewala Poem, we see that there is a boy who is very excited to see the man selling toys coming to his neighbourhood. He excitedly tells his mother that the toy-seller is here with different toys and all his friends are buying toys such as tea-sets, motor cars, sarees, and many more. However, he says that he will not get toys but a sword or an arrowhead. He then says that he will go to the Jungle and defeat Tadaka just like Lord Ram did. He says that he will be like Lord Ram and his mother will be like Kaushalya.

 

Further in the Khilonewala Kavita, the child says that if his mother sends him to the jungle, he will gladly go. But then the child is worried about staying away from his mother. Overall, the poem describes the innocence and excitement of the child.

 

Benefits of Vedantu’s Class 5 Hindi Khilonewala Revision Notes

Considering how important it is for students of Class 5 to prepare well for their Hindi exams, these revision notes have been very helpful. Mentioned below are some advantages. 

  • Students can get a crisp and concise elaboration of the chapter as well as the summary along with other details. 

  • They can read the chapter and refer to the revision notes according to their convenience to answer any questions about the chapter. 

  • The revision notes also contain some worksheets for the Class 5 Hindi Khilonewala poem and students can practise these worksheets and attempt the questions during their exam preparation.

  • Students will be able to build their confidence faster by studying these notes easily. 

  • Since the notes have been prepared by experts at Vedantu, there is a very high chance that the questions discussed in the notes are most likely to be asked in the exams.

Download Khilonewala Chapter 3 Class 5 Hindi Notes and Worksheets 

The Khilonewala poem Class 5 Chapter 3 has been explained properly in the PDF version of the revision notes. By referring to these notes and worksheets, you can prepare the chapter well and nail your Class 5 Hindi examination.

FAQs on Khilonewala Class 5 Notes CBSE Hindi Chapter 3 [Free PDF Download]

1. Why is the child so excited?

The child in the poem Khilonewala is excited because the toy-seller is here with a bunch of amazing toys. He wants to buy some toys from the seller and is excited that he will finally get to play with his own toy. 

2. What toys does the child want? 

The child says that unlike his friends who are buying dolls and cars, he will buy a sword and an arrowhead.

3. Why does the child want to go to the jungle?

The child wants to go to the jungle so that he can defeat Tadaka just like Lord Ram did in the Ramayana. He wants to be like Lord Ram and wants to make his mother Kaushalya.