Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

CBSE Class 5 Hindi Worksheet Chapter 9 Ek Maa Ki Bebasi - PDF

ffImage
widget title icon
Latest Updates

CBSE Class 5 Hindi Worksheet Chapter 9 Ek Maa Ki Bebasi - Download Free PDF

The poem Ek Maa Ki Bebasi Class 5 is composed by Kumar Narayana. In this poem, the poet describes the condition of a child and his mother from his childhood. To understand better the context of the poem, refer to the Ek Maa Ki Bebasi poem summary explained by our subject matter experts.

Access Worksheet for Class 5 Hindi Chapter 9 - एक माँ की बेबसी

1. निम्नलिखित प्रश्नों में सही विकल्प का चयन करें l

  1. कवि के साथ खेलने वाले बालक का क्या नाम था?

(क) अनिल

(ख) रतन

(ग) राहुल

(घ) रमेश


  1. उस बालक को खेलते हुए कौन निहारा करती थी?

(क) पड़ोसन

(ख) सहेली

(ग) माँ

(घ) बहन


2. नीचे लिखे गए शब्दों का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरिए l

(अजूबा, घबराहट, अदृश्य, बेबसी)

  1. वह _______ पड़ोस से निकल कर आता था l

  2. रतन हम बच्चों के लिए ________ था I

  3. रतन की माँ की आंखों में ________ झलकती थी l


3. नीचे लिखे गए कथन सही है या गलत बताइए l

  1. रतन बहुत बात किया करता था l

  2. सभी बच्चे रतन के इशारों को नहीं समझ पाते थे l

  3. रतन दूसरे बच्चों के साथ झगड़ा करने आता था l


4. नीचे लिखे गए भावों का अर्थ स्पष्ट करो l

  1. छटपटाहट

  2. घबराहट


5. नीचे दिए गए चित्र को देखकर माँ के मन में उत्पन्न भावों को लिखिए l


माँ के मन में उत्पन्न भाव


माँ के मन में उत्पन्न भाव


6. रतन सभी बच्चों से अलग क्यों था ?


7. कविता के अंश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए l

जितनी देर वह रहता

पास बैठी उसकी माँ

निहारती रहती उसका खेलना।

अब जैसे-जैसे

कुछ बेहतर समझने लगा हूँ

उनकी भाषा जो बोल नहीं पाते हैं

याद आती रतन से अधिक

उसकी माँ की आँखों में

झलकती उसकी बेबसी ।

  1. इसमें किसकी बात की जा रही है ?

  2. कवि को किनकी भाषा समझ में आने लगी है ?

  3. कवि को रतन से अधिक किसकी याद आती है ?


8. नीचे दिए गए शब्दों का विलोम शब्द लिखिए l

  1. दृश्य

  2. बाहर

  3. कम

  4. एकसमान


9. जब रतन खेलता था तो कौन उसे हमेशा निहारा करती थी ?


10. सभी बच्चे रतन को क्यों नहीं समझ पाते थे ?


11. रतन की माँ उसके लिए चिंतित क्यों थी ?


12. नीचे लिखे गए शब्दों में उपसर्ग को पहचानिए l

  1. बेजान

  2. अदृश्य

  3. भरपूर


13. नीचे दिए गए चित्रों को देखकर उसके भाव को लिखो l


(i) 


उदास चेहरा


उदास चेहरा 


(ii)


हस्ता  चेहरा


हस्ता  चेहरा 


14. "टूटा खिलौना" से कवि का क्या आशय है ?


15. बड़े होने के पश्चात अब कवि को क्या समझ आने लगा है ?


16. 'आहट' प्रत्यय से बनने वाले तीन शब्दों के उदाहरण दीजिए l


17. मूक अथवा बधिर बच्चों को उनके जीवन में क्या-क्या कठिनाइयां झेलनी पड़ती है ?


18. 'जैसे: समान- समानता' उसी प्रकार नीचे लिखे गए शब्दों को इस अनुरूप लिखो l

  1. प्रसन्न

  2. सुंदर

  3. अधिक

  4. क्रूर


19. आपकी माँ आपके प्रति प्रेम को स्पष्ट करने वाले चार वाक्य लिखिए l


20. क्या आप बता सकते हैं 'घबराहट' शब्द में कौन सी संज्ञा है ? इस संज्ञा के अन्य दो उदाहरण भी बताइए l


प्रश्नों के उत्तर:


1. 

  1. (ख) रतन

  2. (ग) माँ


2.

  1. अदृश्य

  2. अजूबा

  3. बेबसी


3.

  1. गलत

  2. सही

  3. गलत


4. 

  1. आकुलता

  2. बेचैनी


5. दिए गए चित्र में माँ अपने बच्चे को देखकर व्याकुल हो रही है l वह अपने बेटे की सुरक्षा और भविष्य को लेकर परेशान दिखाई दे रही है l


6. रतन दिखने में साधारण बालक ही था परंतु वह बोल नहीं सकता था इस कारण वह सभी बच्चों से थोड़ा अलग था l


7. 

  1. दिए गए कविता के अंश में एक माँ की बेबसी की बात की जा रही है l

  2. वे लोग जो बोल नहीं सकते हैं उनकी भाषा अब कवि को समझ आने लगी है l

  3. कवि को रतन से अधिक उसकी माँ की याद आती है जो अपने बच्चे को लेकर चिंतित है l


8. 

  1. अदृश्य

  2. अंदर 

  3. ज्यादा 

  4. भिन्न


9. जब रतन सभी बच्चों के साथ खेल खेला करता था तो उसकी माँ उसे हमेशा निहारा करती थी l


10. सभी बच्चे रतन को इसलिए नहीं समझ पाते थे क्योंकि वह बोल नहीं सकता था l उसके द्वारा इशारों में की गई बातें किसी को भी को समझ नहीं आती थी l


11. रतन की माँ उसके भविष्य की सुरक्षा और आने वाली चुनौतियों को सोचकर चिंतित हो जाती थी l


12.

  1. बे

  2. भर


13.

  1. इसमें निराशा और दुख का भाव व्यक्त किया गया है l

  2. इसमें प्रसन्नता का भाव व्यक्त किया गया है l


14. इस कविता में कवि ने रतन को "टूटा खिलौना" कहकर इंगित किया है क्योंकि जिस प्रकार एक खिलौना टूट जाने पर वह पहले की तरह काम नहीं कर पाता है उसी प्रकार रतन बोल नहीं पाने के कारण बाकी बच्चों से बातें नहीं कर सकता था l


15. बड़े होने के बाद कवि को उन लोगों की भाषा समझ आने लगी है जो किसी कारणवश नहीं बोल पाते हैं l


16. (i) बौखलाहट, चिकनाहट और मुस्कुराहट


17. मूक अथवा बधिर बच्चों को उनके जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l वह लोगों से अपनी मन की बात व्यक्त नहीं कर पाते हैं l कभी कभी उनका मजाक भी बनाया जाता है और उन्हें समाज में बाकी लोगों से अलग होने का एहसास कराया जाता हैं l


18. 

  1. प्रसन्नता

  2. सुंदरता

  3. अधिकता

  4. क्रूरता


19.

  1. मेरी माँ रोज सुबह उठकर मेरे लिए सुबह का नाश्ता तैयार करती है l

  2. जब कभी मुझे बुखार आ जाता है तो माँ बहुत चिंतित हो जाती है और मेरा पूरा ध्यान रखती है l

  3. जब कभी मैं किसी चीज में सफलता प्राप्त कर लेता हूं तो मेरी माँ भी बहुत खुश हो जाती है l

  4. मैं अपनी माँ से बहुत प्यार करता हूं l वह दुनिया की सबसे प्यारी माँ है l 


20. 'घबराहट' शब्द में भाववाचक संज्ञा है l 

भाववाचक संज्ञा के उदाहरण:

  • अपनापन

  • क्रोध

Ek Maa Ki Bebasi Poem Summary

Although the boy was similar to the neighbourhood children in appearance, he was unable to speak. He used to come to play every day with the children. Every child used to see the boy with wonder as he was quite different from others. The poet reminisces that the children used to be a little scared of Ratan as they couldn’t understand either Ratan’s gestures or his nervousness. There was always fear in Ratan’s eyes.


Ratan’s mother used to sit beside him as long as he used to play with the children. Her eyes were always on her child Ratan. The poet tells that back then he was a kid too and could not realise the helplessness. But now he is a full grown-up and wiser too. Now, he understands the helplessness of Ratan’s mother. The poet says that the mother was more helpless than her son Ratan. Growing up the poet realises the pain and helplessness of the mother.


Benefits of Ek Maa Ki Bebasi Worksheet

The worksheet includes every important Ek Maa Ki Bebasi question and answer in it which will be helpful for the students to remember the poem. The answers are brief and written in a simple way so that students can easily remember them. 


The worksheet is designed solely based on the NCERT latest syllabus of Class 5. All the Hindi terms are translated into English to make it easy to understand for those students who are struggling to understand the core meaning of the poem. 


Examples of Ek Maa Ki Bebasi Worksheet

Some of the Ek Maa Ki Bebasi questions and answers are listed below:

1. The child who lived in the neighbourhood of the poet is described in the poem as ‘“addrissya padosh” (invisible neighbour). Why does the poet use such a description?

(A) The poet didn’t know in which house the child lived.

(B)  Other children living in the neighbourhood used to talk to each other, but        the child could not speak. So, despite being a neighbour, he was unknown to other children. 

Ans: (B) is right. The child named Ratan lived in the neighbourhood of the poet who couldn’t speak. Other children in his neighbourhood used to speak and play with each other. But the boy Ratan couldn’t do that. Because of this, the poet found him invisible. 

2. Complete the following sentences.

  • My mother is very happy when_______________

  • Mother scolds me because___________________

  • I want my mother__________________________

  • My mother wants me to______________________

Ans: 

  • My mother is very happy when I study.

  • Mother scolds me because I was not doing homework.

  • I want my mother to be happy always.

  • My mother wants me to be a kind and honest person.


What does the PDF Consist of?

  • In this PDF, you will get the Ek Maa Ki Bebasi poem summary in English which will help students of Class 5 to understand the core meaning of the poem.

  • Following the summary, there is the Ek Maa Ki Bebasi question answer part which students can refer to after reading the poem and its summary. 


Vedantu has provided many more Hindi chapter PDFs following the NCERT Rimjhim book. All these Free PDFs are available on Vedantu’s website. These study sources have been translated into English and have used several Hinglish terms in order to make them easy to understand.

FAQs on CBSE Class 5 Hindi Worksheet Chapter 9 Ek Maa Ki Bebasi - PDF

1. What was the name of the boy who could not speak?

The name of the boy who could not speak was Ratan.

2. Why would Ratan be tensed about?

Ratan could not speak, so he used to explain his words with his gesture. When other children could not understand him, he would be tense about it.

3. There are many words in the poem which are related to seeing. Write such three words.

The three words that are related to seeing are eyes, invisible, and glimpse.