Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions for CBSE Class 11 Hindi Antral Chapter 1 - Hussain Ki Kahani Apni Zubani

ffImage

CBSE Class 11 Hindi Antral Important Questions Chapter 1 - Hussain Ki Kahani Apni Zubani - Free PDF Download

Free PDF download of Important Questions with solutions for CBSE Class 11 Hindi Antral Chapter 1 - Hussain Ki Kahani Apni Zubani prepared by expert Hindi teachers from latest edition of CBSE(NCERT) books.

Study Important Questions Class 11 Hindi Chapter 1– हुसैन की कहानी अपनी जुबानी

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (1 अंक)

1. मौलवी अखबर कौन थे ?

उत्तर: मौलवी अकबर धार्मिक विद्वान और उर्दू तथा साहित्य के उस्ताद थे।


2. मकबूल को याद कराएं गए भाषण में एक फारसी का शेर क्या था?

उत्तर: कस्बे कमाल कुंन कि अज़ीज़त जहां नवी

कस बेकमाल नियरजद अजीजे मन।

यह शेर लघु भाषण में याद कराया गया था।


3. लेखक के कितने मित्र थे उनके नाम लिखिए।

उत्तर: लेखक के 5 मित्र थे अरशद, अब्बास अली, मोहम्मद इब्राहिम गोहर, अब्बासजी अहमद, हामिदकंबर हुसैन।


4. केशवलाल और मेजर अब्दुल्ला पठान कौन थे?

उत्तर: किशवलाल और मेजर अब्दुल्ला दोनों ही अध्यापक थे केशवलाल गुजराती की क्लास टीचर और मेजर अब्दुल्लाह पठान स्काउट अध्यापक थे।


5. मकबूल के अब्बा ने अपने बेटे की तमाम रिवायती बंदिशो के लिए क्या कहा?

उत्तर: मकबूल के अब्बा ने उनकी सारी बंदिशे तोड़ कर फेंक दी और अपने बेटे से कहा जाओ बेटा और जिंदगी को रंगों से भर दो।


लघु उत्तरीय प्रश्न (2 अंक)

1. पहले के जमाने में कलाकारों को क्या माना जाता है?

उत्तर: पहले के जमाने के कलाकार बड़े बड़े लोगों के घर में तस्वीर बनाने का कार्य करते थे और उनका काम महाराजा में अफसरों के घर में ही होता था।


2. मकबूल के पिता का व्यवहार कैसा था?

उत्तर: मकबूल के पिता बड़े ही सीधे व्यक्ति थे। वह अपने पुत्र से बहुत प्रेम करते थे और वह कला और प्रतिभा की  कद्र भी करते थे। 


3. दुकान पर बैठे बैठे भी मकबूल का ध्यान कहां रहता था?

उत्तर: दुकान पर बैठे बैठे हैं उनका पूरा ध्यान कला नहीं रहता था यदि कोई भी व्यक्ति उनके सामने से गुजरता तो हाउस में भी कला चित्र बना देते। 


4. पहले कला के प्रति लोगों का नजरिया कैसा था?

उत्तर: पहले के जमाने में कलाकार सिर्फ बड़े-बड़े राजा महाराजा अफसरों के घर कलाकृति बनाया करते थे और देखा जाए तो समाज में उनकी कोई इज्जत नहीं थी।


5. अब्बा ने फॉरेन मकबूल को चाचा के हवाले करके क्या हुकुम दिया?

उत्तर: अंबानी मकबूल को चाचा के हवाले करते हुए हुकुम दिया कि इसे बड़ौदा छोड़ आओ वहां लड़कों के साथ उसका दिल लग जाएगा पढ़ाई के साथ-साथ मजहबी तालीम रोजा नमाज अच्छे आचरण के 40 सबक पाकीजगी के 12 तरीके सीख जाएगा।


लघु उत्तरीय प्रश्न (3 अंक)

1. लेखक के 5 मित्र कैसे थे?

उत्तर: लेखक के 5 मित्र बहुत ही अच्छे और नेकदिल स्वाभाव के थे। उन पांचों का स्वभाव एक दूसरे से बिल्कुल अलग था पर फिर भी वह घनिष्ठ मित्र थे। उनका स्वभाव बिल्कुल खुलेपन का था ,इन सबका संभव हंसमुख होने की वजह से वह हमेशा मित्र रहे।


2. मकबूल दुकान पर बैठे बैठे किस प्रकार की चित्रकारी करता था?

उत्तर: दुकान पर बैठे बैठे हैं मकबूल तरह-तरह की कलाकारी हम करते थे। वह ज्यादातर अपनी कला में दाढ़ी वाले पठान, बकरी के बच्चे, मजदूर, घुंघट की औरत आदि जैसे चित्र बनाया करते थे। वह देखते हैं उन लोगों का ही चित्र बनाते थे जो उनकी दुकान में बैठे रहते थे।


3. आज के समय में किसी भी कृति की प्रतिलिपि ज्यादा क्यों खरीदी जाती है?

उत्तर: आज के समय में किसी भी कृति की प्रतिलिपि ज्यादा लोग इसी लिए खरीदते हैं क्योंकि बड़े-बड़े कलाकारों की कृति बहुत ही महंगी हो चुकी है जोकि आम इंसान के बस की बात नहीं है उससे सिर्फ और सिर्फ अमीर लोग ही खरीदते हैं। 


4. पहले के जमाने में और आज के जमाने में किसी कलाकार के जीवन में मुख्य अंतर क्या है?

उत्तर: पहले और आज के जमाने में किसी भी कलाकार के जीवन में मुख्य अंतर सिर्फ और सिर्फ उसकी आय का है। पहले के लोग कला को अपनी आजीविका से ज्यादा महत्व देते थे परंतु आज के जमाने में बड़े-बड़े प्रसिद्ध कलाकार अपनी कृतियों को ज्यादा से ज्यादा पैसों में बेचते हैं।


5. पहले के समय में किसी सिनेमा का प्रचार प्रसार किस प्रकार होता है?

उत्तर: पहले के समय में किसी भी सिनेमा का प्रचार प्रसार करने के लिए अलग-अलग गतिविधियों का उपयोग किया जाता था तथा प्रचार प्रसार करना बड़ी ही मेहनत का काम होता था। वह प्रसार करने के लिए पतंग पर अभिनेता और अभिनेत्रियों के चित्र छाप दिया करते थे तथा टांगे या ठेले पर सिनेमा का पोस्टर लगाकर घूमा करते थे।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (5 अंक)

1. मकबूल के पिता के अग्रसूची होने का प्रमाण कैसे मिलता है?

उत्तर: मकबूल के पिता अपने पत्र से अत्यधिक प्रेम करते थे उन्हें पता था कि उनके पुत्र को चित्रकला में अत्यधिक रुचि है। वह हमेशा उन्हें प्रेरित किया करते थे। वह हमेशा मकबूल का भविष्य सुनहरा और सुरक्षित बनाना चाहते थे इसीलिए किसी भी पारिवारिक संबंधों की परवाह नहीं करती थी। यही कारण था कि मकबूल आगे चलकर एक बहुत बड़े कलाकार बने और बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुए।


2. लेखक के चित्रकला की  प्रतिभा उभर कर सामने कैसे आए?

उत्तर: लेखक जब बोर्डिंग स्कूल में थे तब चित्रकला के मास्टर जो भी चित्र ब्लैक बोर्ड में बनाते वह उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अपनी स्लेट पर बनाना पढ़ता था। मास्टर द्वारा बनाया गया चित्र सिर्फ मकबूल ही बनाया करते थे बाकी कोई भी नहीं बनाता था ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ कि जो भी मास्टर जी ने चित्र बनाया वह सिर्फ और सिर्फ मकबूल ने ही बनाया। लेखक के इतने सुंदर चित्र बनने के कारण ही उनके चित्र कला के प्रति जो प्रतिभा थी वह उभर कर सामने आए।


3. मकबूल फिदा हुसैन का व्यक्तित्व कैसा था?

उत्तर: मकबूल फिदा हुसैन का व्यक्तित्व बड़ा ही रचनात्मक था। यदि कोई भी घटना उनके समक्ष होती है जब वह दुकान पर रहते तो वह उस घटना का चित्र बनाते थे। वह सदा उन चीजों की कृति बनाते थे जो उनके पास रहती थी उनके चित्र कला के प्रति प्रतिभा देखकर उनके पिता अत्यंत प्रसन्न हुए थे। सिंहगढ़ नाम की फिल्म देखकर उनके जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव भी पड़ा। उस फिल्म का पोस्टर देखकर उनके मन में ऑयल पेंटिंग के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हुई। ऑयल पेंटिंग करने के लिए उन्होंने अपनी सभी पुस्तकें भेज दी थी।


4. प्रचार-प्रसार के पुराने तरीकों और वर्तमान तरीकों में क्या फर्क नजर आता है?

उत्तर: पुराने समय में प्रचार प्रसार करना एक बहुत बड़ा कार्य माना जाता था उस समय में प्रचार करने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी उस समय लोग फिल्मों के प्रचार के लिए टांगे और ठेले का प्रयोग की करते थे तथा कभी-कभी बैंड का भी उपयोग किया जाता था। ऐसा करने के लिए एक समूह बनाया जाता था जो पूरे दिन भर प्रसार प्रचार के लिए घूमा करता था। पुराने समय में प्रचार प्रसार करना एक बहुत बड़ी मेहनत का कार्य हुआ करता था परंतु आज के जमाने में प्रचार प्रसार करना बहुत ही सरल माध्यम बन चुका है। विज्ञापन के लिए लोगों पर सारा गांव में जाने की जरूरत पड़ती ही नहीं। इसके लिए वर्तमान समय में नई नई टेक्नोलॉजी का उपयोग होता है जैसे टीवी ,सिनेमा ,इंटरनेट इत्यादि।


5. मकबूल के पिता के व्यक्तित्व की कुछ विशेषताएं बताइए।

उत्तर: मकबूल के पिता उनसे बहुत अधिक प्रेम करते थे। मकबूल के  दादा जी की मृत्यु के बाद मकबूल के पिता को उनकी चिंता सताने लगी उन्होंने सोचा कि उनका पुत्र किसी शोक में ना चला जाए इसीलिए उन्होंने उसे बोर्डिंग स्कूल भेज दिया ताकि वह दूसरे बच्चों के साथ रहे और उसका मन भी लग जाए। उनके पिता उनकी  प्रतिभा की कद्र करते थे। उनका समर्थन भी करते थे कथा मकबूल की हर खुशी देखकर बहुत ही प्रसन्न रहते थे। इसीलिए तो मकबूल के कहने पर उन्होंने बेंद्रे साहब से ऑयल पेंटिंग सारा सामान मंगवाया भी।

FAQs on Important Questions for CBSE Class 11 Hindi Antral Chapter 1 - Hussain Ki Kahani Apni Zubani

1. How can a student access Important Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 -Hussain ki kahani Apni Zubani?

Student can download free PDFs file of Important Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 -Hussain ki kahani Apni Zubani from vedantu.com


  • They need to visit the site vedantu.

  • Then they have to write a keyword for which they need a file.

  • Then there will display a option of get free pdf 

  • Click on the link and download the free pdf.

2. How much time does it takes to get Important Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 -Hussain ki kahani Apni Zubani in pdf form?

To download Important Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 -Hussain ki kahani Apni Zubani from vedantu.com . This no longer takes more than 2 minutes of yours. This is the easiest process to download questions for any of the chapters. This platform serves as an excellent study material provider.

3. Is practicing only Important Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 -Hussain ki kahani Apni Zubani

Important Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 -Hussain ki kahani Apni Zubani provided by Vedantu, are completely based on the CBSE textbook. Students are advised to focus more on the important questions but at the same time should not forget about other questions that may be asked in the exam apart from the important questions given so that they could answer every question asked in the exam which may not be a part of the important questions PDF.

4. Why should a student follow Important Questions for CBSE class 11th Hindi Antral Chapter 1 -Hussain ki kahani Apni Zubani?

The best reason for this is to have a better understanding of all the chapters of Hindi antral thoroughly in much less time. These questions will cover the syllabus and will help you to get a good score and a good approach to the chapters. These questions are written usually by subject matter experts of Vedantu. These questions are usually according to CBSE guidelines

5. What is the central idea of chapter Hussain Ki Kahani Apni Zubani?

This is a famous story of Makbul. He loves his grandfather a lot. But after the death of his grandfather his father sent him to a boarding school so that Makbul didn't get into depression. This story is divided into two views, one of the boarding schools and one of the boarding schools. For further details of the chapter you can visit vedantu.com.