Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions for CBSE Class 12 Hindi Aroh Chapter 3 Poem Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par

ffImage

CBSE Class 12 Hindi Aroh Important Questions Chapter 3 Poem Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par - Free PDF Download

Free PDF download of Important Questions with solutions for CBSE Class 12 Hindi Aroh Chapter 3 Poem Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par prepared by expert Hindi teachers from latest edition of CBSE(NCERT) books.

More Free Study Material for Kavita Ke Bahane - Baat Seedhi Thi Par
icons
Ncert solutions
524.7k views 12k downloads

Study Important Questions Class 12 Hindi Aroh Chapter 03- कविता के बहाने, बात सीधी थी पर

अति लघु उत्तरीय प्रश्न                                                                      (1 अंक)

1.कविता किसके समान होती है?

उत्तर: कविता बच्चे के समान होती है।


2.कविता की महक कब तक रहती है?

उत्तर: कविता की महक आजीवन रहती ही।यह कभी मुरझाती नही है।


3. सीधी बात कब टेढ़ी हो जाती है?

उत्तर: भाषा के सही चुनाव के भाव में सीधी बात टेढ़ी हो जाती है।


4. भाषा की जटिलता समझने के लिए कवि ने किसका उद्धरण दिया है?

उत्तर: भाषा की जटिलता समझने के लिए कवि ने कील का उद्धरण दिया है।


5.फूल कब तक सुगंधित रहते हैं?

उत्तर: फूल मुरझाने से पहले तक सुगंधित रहते हैं।


लघु उत्तरीय प्रश्न                                                                                  (2अंक)

6.कवि की कल्पना तथा चिड़िया की उड़ान  का क्या संबंध है?

उत्तर: चिड़िया की उड़ान सीमित होती हैं।चिड़िया आकाश में एक निश्चित ऊंचाई तक उड़ सकती हैं।चिड़िया की उड़ान देख कर कवि की कल्पनाएं भी उड़न भरने लगती हैं।परंतु कवि की कल्पना की कोई सीमा नही है।


7.कविता तथा फूल में क्या संबंध है?

उत्तर: कविता तथा फूल के यह संबंध है कि दोनो मनुष्य को सुगंधित कर देती हैं। कविता मनुष्य के मन को तथा फूल मनुष्य के तन को सुगंधित कर देते हैं। फूलो की सुगंध उसके मुरझाने से पहले तक ही रहती हैं तथा कविता की सुगंध जीवन भर रहती हैं।


8.कविता तथा बच्चों का संबंध  हैं?

उत्तर: कविता तथा बच्चे एक समान हैं। दोनो में कोई अंतर नही होता ।  बच्चों की कल्पनाएं सीमित होती है तथा कविता लिखते समय कवि की कल्पनाएं असीमित होती है। खेलते समय बच्चे आपस में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते है उसी प्रकार कविता भी एक खेल है जिसमें कवि को किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।


9. कवि की लिखी बात से मूल अर्थ क्यों खो गया था?

उत्तर: कवि एक बात लिखने की कोशिश कर रहे थे परंतु वे भाषा के चक्रव्यूह में ऐसे फंसे की मूल बात लिखना ही भूल गए। भाषा के चक्रव्यूह‌ में  कवि ऐसे उलझ गए की अपनी बात के मूल अर्थ से ही भटक गए तथा उन्होंने जो लिखा था उसका मूल अर्थ ही खो गया।


10.कवि को उसकी कविता के लिए कब प्रशंसा मिलती हैं?

उत्तर: जब कवि अपनी कविता में जटिल शब्दों का तथा अलंकारों का प्रयोग करते हैं तो पाठकों से उन्हें बहुत प्रशंसा मिलती हैं।भले पाठकों को उस कविता का मूल अर्थ समझ में न आए लेकिन उन्हें कविता में प्रयोग किए गए सटीक और जटिल शब्दों प्रशंसा योग्य लगे। पाठकों को कविता में प्रयोग किए गए अलंकार भी प्रशंसा योग्य लगे इसलिए कविता की प्रशंसा की गई।


लघु उत्तरीय प्रश्न                                                                                             (3अंक)

11.कविता के संदर्भ में कवि के क्या विचार हैं?

उत्तर: कवि कहने हैं की कविता लिखते समय सारे रंगभेद तथा जातिभेद  भूल कर कविता लिखने चाहिए। कवि कहता है कि कवियों को लोक हित में कविता लिखनी चाहिए। कविता लिखते समय अपने और वर्ग विशेष के भेद को भूल जाना चाहिए। कवि कुंवर नारायण सिंह कहते हैं कि जिस प्रकार बच्चे अपने खेल में अपनी सीमा और अपने अंतर को भूल जाते हैं। ठीक उसकी प्रकार हम कविता को एक खेल के रूप में देखते हैं तो कविता भी शब्दों का एक खेल ही है।


12.कविता किस प्रकार महकती है?

उत्तर: कविता फूल के भांती महकती है परंतु फूल मुरझा जाते हैं । कविता फुल की तरह ही होती हैं लेकिन कविता ऐसा फूल है जो आजीवन महकता रहता हैं। कविता फूल की भांति सौंदर्य , सुगंध , ताजगी दर्शाता है। परंतु कविता फूल से एक  प्रकार से अलग है और वह यह है कि फूल मुरझा जाते हैं लेकिन कविता कालजयी है। इस प्रकार कविता सदा सुगंधित रहती हैं और महकती रहती हैं। फूल की एक जीवन सीमा होती हैं वही दूसरी तरफ कविता की कोई जीवन सीमा नही होती यह आजीवन सुगंधित रहकर दूसरो को सुगंधित करती हैं।


13. भाषा को किस प्रकार प्रयोग करना चाहिए?

उत्तर: भाषा को बहुत सहूलियत के साथ प्रयोग करना चाहिए । भाषा में अनगिनत शब्द होते हैं। गलत शब्दों के चुनाव से कविता का अर्थ बदल जाता हैं। कविता में प्रयोग किए गए शब्द उचित संदर्भ में होने चाहिए। किसी एक भाषा का चुनाव कर उसमे कविता लिखने का भी अपना एक तरीका होता है । उस भाषा के सही शब्दों को चुनना और उन्हें कविता में ढालना कवि के ऊपर निर्भर करता है। इसलिए कवि कहते हैं कि भाषा का प्रयोग सहूलियत से करना चाहिए।


14. कुंवर नारायण का संक्षिप्त जीवन परिचय लिखिए।

उत्तर: कुंवर नारायण का जन्म 1927 को फैजाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ था । इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने घर पर ही प्राप्त की । ये एक चिंतापरख लेखक तथा सिनेमा के समीक्षक भी रह चुके हैं । इनकी प्रमुख रचनाएं  - चक्रव्यूह , परिवेश , हम – तुम आदि है। इन्हे कबीर सम्मान , व्यास सम्मान , लोहिया सम्मान, साहित्य एकेडमी पुरस्कार , ज्ञानपीठ पुरस्कार  तथा केरल का कुमारन आशान पुरस्कार  आदि से सम्मानित किया गया है । इनकी मृत्यु 2017 में हो गए थी ।


15. “ बात सीधी थी पर एक बार ……… बात और भी परचीदा होती चली गई  ।“ इन पंक्तियों का शिल्प सौंदर्य समझिए।

उत्तर: 

(क) इस पंक्ति में खड़ी बोली का प्रयोग किया गया है।

(ख)   इन पंक्तियों में सरल और सहज भाषा का प्रयोग है ।

(ग) इन पंक्तियों की काव्य रचना मुक्त छंद है ।

(घ)मुहावरों का सुंदर प्रयोग किया गया है जैसे – परचिदा होना ।       

 (ड़)पुनरुक्ति अलंकार का प्रयोग भी किया गया है।


दीर्घ  उत्तरीय प्रश्न                                                                                            ( 5अंक)

16.कवि कविता कैसे लिखता है? तथा  कविता लोगों के जीवन में किस प्रकार प्रभाव डालती हैं ?

उत्तर: कवि कहते है की कविता लिखने के लिए कवि को अपनी कल्पनाओं में उड़ना पड़ता है। कवि की कल्पना और पक्षियों की उड़ान, दोनों की कोई सीमा नहीं होती । दोनों बहुत दूर और ऊंचाई तक यात्रा करते हैं। जहां पक्षियों की उड़ान उनके पंख से होती है वही कविता की उड़ान उसकी कल्पना उसकी होती है। कविता लोगों के जीवन में एक फूल की भांति है । जिस तरह फूल खिलते हैं तथा अपनी खुशबू और सुंदरता के साथ लोगों को खुशी देते हैं । उसी प्रकार कविता भी अपने शब्दों और अभिव्यक्तियों के साथ खिलती है। जो लोगों को संतुष्टि प्रदान करती है। कविता की सुगंध व्यक्ति के जीवन में हमेशा बनी रहती है । कविता के शब्द और अलंकार लोगों को बहुत ही पसंद आते हैं इससे कविता में जान आ जाती है। कविता कवि के द्वारा अभिव्यक्त किए गए उसके अपने भाव होते हैं जो वह अपनी कविता के जरिए लोगों तक पहुंचाना चाहता है।


17.बच्चे और कविता के बीच क्या संबंध है?

उत्तर: कविता बच्चे की तरह होती है । वह बच्चे की तरह स्वतंत्र स्वभाव से खेलती है।बच्चे खेलते समय एक दूसरे का रंग भेद नहीं देखते हैं उसी प्रकार कविता भी आपसी भेद को भूलकर लिखी जाती है । जिस तरह एक शरारती बच्चा किसी की पकड़ में नहीं आता ठीक उसी तरह कविता में उलझा दी गई एक बात तमाम प्रयासों के बावजूद समझने योग्य नहीं रह जाती । इसके लिए चाहे जितने प्रयास किए जाए वह एक शरारती बच्चे की तरह हाथ से फिसल जाती है । कविता में किसी प्रकार का द्वेष नहीं होता । इसलिए कविता और बच्चों को समान माना जाता है । कविता बच्चों की तरह मासूम , निश्छल तथा भेद रहित होती है। इसकी कल्पना की कोई सीमा नहीं होती इसे जितना चाहे उतना विस्तार रूप दिया जा सकता है ।


18. भाषा का बात पर क्या असर पड़ता है ?

उत्तर: भाषा का किसी भी बात पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है । बात और भाषा आपस में जुड़े हुए हैं । किसी से बात करते समय , भाषा वह माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाते हैं और उन्हें समझाते हैं । भाषा के बिना किसी से बात करना संभव नहीं है । अगर किसी से बात ना की जाए तो भाषा की जरूरत ही नहीं पड़ेगी । अर्थात भाषा और बात एक दूसरे के पूरक है । आसानी से भाषा का प्रयोग न कर पाने की स्थिति में कई बार सीधी बात भी टेढ़ी हो जाती है । भाषा के हर एक शब्द की अपनी विशेषता होती है वह अलग संदर्भ प्रदर्शित करता है । इसलिए भाषा में शब्दों का चयन बहुत ही सावधानी से करना चाहिए जिससे कोई भी वाक्य गलत प्रस्तुत ना हो ।  भाषा के बिना कोई भी व्यक्ति अपनी बात को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने में असमर्थ प्रतीत होता है । बात के लिए शब्द का होना बहुत जरूरी । विभिन्न प्रकार के शब्दों को जोड़कर भाषा बनती है यह एकमात्र अपने विचारों को प्रकट करने का जरिया है ।


19. वह पंक्तियां लिखिए जिनमें भाषा की जटिलताओं का वर्णन होता है ? तथा उन पंक्तियों का आशय भी स्पष्ट करें । 

उत्तर: निम्नलिखित पंक्तियों में कवि भाषा की जटिलता का वर्णन करते हैं जो इस प्रकार है – 

“ जोर जबरदस्ती से

बात की चूड़ी मर गई 

और वह भाषा में बेकार घूमने लगी ।”

इन पंक्तियों में कवि  कहते हैं कि एक बार वह सीधी और सरल बात लिखने की कोशिश कर रहे थे। सोचते-सोचते भाषा की जटिलता में ऐसे फंसे की मूल बात लिख नहीं पाए । कवि द्वारा लिखा गया वह कथन मूल बात से परे था । कभी अपने इस घटना को एक कील के माध्यम से समझाने का प्रयास करते हैं । कवि कहते हैं कि जिस प्रकार जोर लगाने पर कील की चूड़ी खत्म हो जाती है उसके बाद उस बिना चूड़ी वाली कील की तरह दीवार में ठोकना पड़ता है उसी प्रकार यदि भाषा सही नहीं है तो कविता का मूल संदर्भ प्रभावी नहीं रहता । बिना मूल अर्थ के कविता का कोई मोल नहीं रहता , पाठकों को उस कविता को पढ़ने में और समझने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।


20. कविता “कविता के बहाने” का सारांश लिखिए । 

उत्तर: इस कविता में कवि ने कविता की तुलना चिड़ियां , फूल तथा बच्चों से की है । कवि कहते हैं कि एक चिड़िया की उड़ने की सीमा होती है परंतु जब कवी कविता लिखता है तो उसकी कविता की कल्पनाओं की उड़ान असीमित होती है । उसी प्रकार फूल मुरझाने से पहले तक सुगंधित रहते हैं । कविता भी फूल की तरह ही सुगंध देती है । परंतु कविता कभी मुरझाती नहीं है इसलिए कविता की सुगंध आजीवन बनी रहती है । पाठक जब भी कविता पड़ता है वह पाठक के मन को सुगंधित कर देती है । उसी प्रकार बच्चे की कल्पना की कोई सीमा नहीं होती । बच्चे आपस में खेलते समय सारे भेद भूल जाते हैं। उसी प्रकार कवि भी अपनी कविताओं में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहते । कविता लिखते समय किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा असीम कल्पनाओं को लिखना चाहिए । अत: कवि कहते हैं की कविता बच्चों के समान होती है जिसमें किसी प्रकार का भेदभाव ना हो ।

FAQs on Important Questions for CBSE Class 12 Hindi Aroh Chapter 3 Poem Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par

1. On which topic based questions are important for CBSE Class 12 Hindi Aroh Chapter 3 Poem Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par?

The important questions for CBSE Class 12 Hindi Aroh Chapter 3 Poem Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par are mainly based on kavita means poem because the whole chapter is about the comparison of poem with many things. Also the questions about the poet are very important from the point of view of exams. For detailed explanation visit Vedantu website.

2. Name the poet of Chapter 3 Poem Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par.

The poem Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par of Chapter 3 is one of most popular works of the great Indian poet Kunwar Narayana. In this poem, he used sahityik khadi boli and the language used in the poem is simple poetic language. The shailis used in this poem are bhavnatmak, varnanatmak, vicharaatmak. To know more about it, visit Vedantu.com

3. Which questions did long answer type questions may contain in important questions for Class 12 Hindi Aroh Chapter 3 - Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par?

The long answer type questions may contain different questions related to various topics of the chapter, some of them are like character sketches of the poet, stanza's explanation from the poem and also it may contain questions related to what happens in the chapter. All these are given in Vedantu's pdf from where one can practice.

4. From where did I get free of cost PDFs containing important questions of Class 12 Hindi Aroh Chapter 3 Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par?

There are a number of websites available on Google which can provide you PDFs of important questions but they may not be correct. Whereas Vedantu provides you all PDFs of important questions free of cost along with their detailed solutions with 100% accuracy. You can download PDFs from Vedantu's website or also can download the app.

5. About whom the poem of Chapter 3 Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par is?

The poem Kavita ke bahane, Baat sidhi thi par is the great work of Kunwar Narayana. In the poem kavita ke bahane, Baat sidhi thi par, the poet compares his poem with many things like flowers, children, flying birds etc. Clearly, he focuses on the quality of his poem. Full explanation of this chapter is available on Vedantu.com, you can easily access it.