Courses
Courses for Kids
Free study material
Offline Centres
More
Store Icon
Store

Important Questions for CBSE Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 3 - Do Vardaan

ffImage

CBSE Class 6 Hindi Bal Ram Katha Important Questions Chapter 3 - Do Vardaan - Free PDF Download

‘Do Vardaan’ is the title of Chapter 3 of Hindi Bal Ram Katha of CBSE Class 6. It is the story of the two promises of King Dashratha to Queen Kaikeyi. These two promises led to Ram, Sita, and Lakshman’s exile. Vedantu provides important questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 3 PDF that is available for free download. Students can access the Class 6th Bal Ram Katha important questions by registering on Vedantu. Register Online for NCERT Class 6 Science tuition on Vedantu.com to score more marks in the CBSE board examination. Vedantu is a platform that provides free CBSE Solutions (NCERT) and other study materials for students. Maths Students who are looking for better solutions can download Class 6 Maths NCERT Solutions to help you to revise the complete syllabus and score more marks in your examinations.

Study Important Questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha पाठ ३ - दो वरदान

 अति लघु उत्तरीय प्रश्न (1 अंक)

1. राजा दशरथ के मन में अब क्या इच्छा प्रबल हो रही थी ?

उत्तर: दशक के मन में अब यह इच्छा प्रबल हो रही थी कि जल्द से जल्द राम का राज्याभिषेक कर उसको युवराज बना दिया जाए ।


2. राजा दशरथ और राम के बीच क्या चर्चा हुई ?

उत्तर: राजा दशरथ ने राम से चर्चा में कहा कि भरत यहां नहीं है लेकिन मैं चाहता हूं कि राज्य अभिषेक का कार्यक्रम ना रोका जाए ।


3. मंथरा कौन थी?

उत्तर: मंथरा रानी कैकयी की दासी थी ।


4. कैकयी अपना वचन मनवाने के लिए कहां चली गई?

उत्तर: अपना वचन मनवाने के लिए कैकयी कोपभवन में चली गई ।


5. कैकयी ने राजा दशरथ से कौन से दो वचन माँगे?

उत्तर: राजा दशरथ से कैकयी ने भरत के लिए राजगद्दी और राम के लिए 14 वर्षों का वनवास माँगा ।


लघु उत्तरीय प्रश्न     (2 अंक )

6. राजा दशरथ ने दरबार में क्या कहा?

उत्तर: राजा दशरथ ने अपने दरबारियों से कहा कि मैंने लंबे समय तक राजकाज संभाला परंतु मैं अब वृद्ध हो गया हूं ।अगर आप सबकी सहमति हो तो मैं चाहता हूं कि यह कार्यभार मैं अब राम को दे दूं और उन्हें युवराज बना दूँ।


7. राजा दशरथ के प्रस्ताव का सभा पर क्या असर हुआ?

उत्तर: सभा में सभी ने राजा के प्रस्ताव का स्वागत किया। प्रस्ताव से चारों तरफ राम नाम कि जय जयकार होने लगी।


8. राज्य अभिषेक के तैयारियों के समय भरत कहाँ थे ?

उत्तर: राज्य अभिषेक के तैयारियों के समय भरत अपने नाना के यहाँ गए हुए थे।और भरत जब अयोध्या लौटने की बात करते तो उनके नाना उन्हें रोक लेते थे।


9. रनिवास में जाकर मंथरा ने कैकयी से क्या कहा?

उत्तर: रनिवास में जाकर मंथरा ने कैकयी से कहा - "अरे मेरी मूर्ख रानी उठ तेरे ऊपर भयानक विपदा आने वाली है ।यह समय सोने का नहीं है ।होश में आओ विपत्ति का पहाड़ टूटे इससे पहले जाग जाओ ।


10. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखिए :

वृद्ध, शिथिल, तुमुलध्वनि, अचंभा

उत्तर: वृद्ध - बूढ़ा, तुमुलध्वनि -एक साथ गूंजने वाली ध्वनि ,अचंभा -आश्चर्यचकित


लघु उत्तरीय प्रश्न     (3 अंक)

11. मंथरा ने कैकयी को क्या सुझाव दिया ? 

उत्तर: मंथरा कैकयी के पास जब मंत्र आ गई तो उसने उसे सुझाव दिया - "याद करो रानी महाराज दशरथ ने तुम्हें दो वरदान दिए थे । राजा से अपना वचन पूरा करने के लिए कहो एकवचन से भरत के लिए राजगद्दी माँगू और दूसरे वचन से राम के लिए 14 वर्ष का वनवास माँग लो ।


12. कैकयी को मंथरा का सुझाव कैसा लगा ? और उसके मन में क्या प्रश्न उठ रहे थे ?

उत्तर: जब मंत्रालय के कई से अपने दोनों वरदान राजा से माँगने को कहा तब कैकयी का चेहरा तिलमिला गया ।तथा उससे मंत्रा की बात ठीक लगने लगी लेकिन उसके मन में बार-बार एक ही सवाल उठ रहा था कि वह राजा से बात कैसे करें ?क्या वह राजा को रानी वास बुलाकर प्रतीक्षा करें या फिर वह क्या करें ।


13. कैकयी के मन में उठ रहे प्रश्नों के असमंजस को हल करने के लिए मंथरा  ने क्या सुझाव दिया ?

उत्तर: कैकयी के मन में काफी सारे प्रश्न उठ रहे थे तब मंत्रालय के कई के असमंजस को भाप लिया और उसे सुझाव दिया कि "रानी तुम मैले कपड़े पहनकर कोप भवन चली जाओ अगर महाराज आए तो उनकी तरफ ना देखो,उनसे बात भी ना करो,तुम उनके प्रिय रानी हो तुम्हारा दुख वह देख नहीं पाएंगे,बस उसी समय तुम अपने वचन याद दिला देना ।


14. चलते चलते मंथरा ने रानी कैकयी से क्या कहा ?

उत्तर: चलते-चलते मंथरा ने रानी कैकयी से कहा - "राम के लिए 14 वर्ष से कम का वनवास मत माँगना ।इससे भरत इतने समय में राजकाज संभाल लेंगे और जब तक राम वनवास पूरा करके लौटेंगे लोग उन्हें भूल चुके होंगे ।रानी अब जल्दी से को भवन की तरफ जाओ बहुत कम समय है ।


15. निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखें ?

सफल,तिरस्कार,स्नेह ,जेष्ठ , मैले, शुभ, प्रिय

उत्तर:  सफल असफल , तिरस्कार - अपनाना, स्नेह - इर्ष्या, ज्येष्ठ - छोटा, मैले - स्वच्छ, शुभ - अशुभ, प्रिय - अप्रिय


 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (5 अंक)

16. दो वरदान ओं के विषय में लिखिए ?

उत्तर: एक बार राजा दशरथ ने रणभूमि में रानी कैकयी को वचन दिया था कि वह उनसे कभी भी दो वचन माँग सकती है ।जिसे वह पूरा करेंगे जब राम के राज्य अभिषेक की तैयारी होने लगी और पूरा महल सजा दिया गया और दरबार में घोषणा कर दी गई कि राम को युवराज बनाया जाएगा तो इसकी भनक कैकयी की दासी मंथरा को लग गई मंत्रा नहीं चाहती थी कि राम राजा बने इसलिए वह भागती हुई कैकयी के पास पहुंची और कैकयी को सारी बात बताई ।पहले तो इन बातों का के कई पर कुछ असर नहीं पड़ा परंतु भरत को राजगद्दी दिलाने की लालसा ने कैकयी पर असर डालना शुरू कर दिया इस पर मंथरा ने कैकयी को सुझाव दिया कि वह राजा से अपने दो वरदान माँग ले एक में वह राम को वनवास और दूसरे में भरत को राजगद्दी दिलवा दे और कैकयी ने ऐसा ही किया I


17. रनिवास पहुँचने के बाद राजा दशरथ ने क्या देखा और उनके मन में क्या विचार आया ?

उत्तर: दिन भर के वाद विवाद के बाद जब राजा दशरथ को रानियों की याद आई तो वे तुरंत  निवास की और चल पड़े ।रानियों को राम के राज्य अभिषेक का शुभ समाचार देने सबसे पहले वह रानी के कैकयी कक्ष की ओर गए परंतु कैकयी वहाँ नहीं थी तो उन्होंने रानी की दासियों से पूछा तब उन्हें पता चला कि रानी कोप भवन में है ।इस पर राजा के मन में काफी सारे प्रश्न उठने लगे कि आखिर रानी को भवन में क्यों है ?क्या इसलिए कि राम के राज्याभिषेक की सूचना उन्हें अभी तक नहीं मिली "मैं उन्हें अवश्य मना लूँगा” राजा दशरथ के मन में यह विचार आ रहे थे " ।


18. राजा दशरथ ने को भवन में किस प्रकार का दृश्य देखा और उन्होंने कैकयी से क्या कहा?

उत्तर: राजा दशरथ जब को भवन में गए तो वहां का दृश्य देखकर वह बहुत चकित रह गए ।उन्होंने देखा रानी कैकयी जमीन पर लेटी हुई थी उनके बाल बिखरे हुए थे कक्ष में चारों तरफ गहने बिखरे हुए थे ।रानी ने मेले कपड़े पहन रखे थे इस दृश्य को देखने के बाद राजा ने रानी से कहा तुम्हें क्या दुख है क्या तुम अस्वस्थ हो ? क्या मैं राज वेद को बुलाऊ ? हे प्रिय तुम्हें क्या कष्ट है ? मुझे बताओ परंतु उनके इन सवालों का रानी ने कोई जवाब नहीं दिया ।


19. राजा दशरथ और रानी के कई के बीच को भवन में क्या बातें हुई ?

उत्तर: जब राजा दशरथ कौन भवन में पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर वह चकित हो गए उनके पूछे किसी भी सवाल का जवाब रानी ने नहीं दिया तो राजा थक कर जमीन पर ही बैठ गए ।और नानी से विनती करने लगे तब रानी ने जवाब दिया राजन में अपनी बीमारी के संबंध में आपको बताऊंगी लेकिन आप मुझे वचन दीजिए मै जो माँगू आप उसे पूरा करेगे । इस पर राजा ने तत्काल हामी भर दी और कहा मै राम की सौगंध खा कर कहता हूँ तुम्हारी हर इच्छा पूरी करूँगा ।जब राजा ने राम की सौगंध ली तो रानी के कई ने झट से कहा - "आप मुझे वह दो वरदान दीजिए जिस का संकल्प आपने रणभूमि में लिया था " ।


20. रानी के कई ने राजा दशरथ से क्या-क्या वरदान मांगे ?और उन पर दानों का राजा पर क्या असर हुआ ?

उत्तर: कोप भवन में जब राजा दशरथ ने हामी भरी तो रानी के कई ने अपने वरदान राजा के समक्ष रखते हुए कहा - "कल सुबह राज्य अभिषेक राम का नहीं बल्कि भरत का हो और थोड़ा रुक कर कहां राम को 14 वर्ष का वनवास हो " ।इस पर राजा दशरथ वाचक के रह गए उनको ऐसा लगा उन पर वज्रपात सा हुआ है ।दशरथ का चेहरा सफेद पड़ गया वह बिल्कुल अवाक रह गए उनका सर चकराने लगा और वह मूर्छित होकर गिर पड़ेजब होश आया तो मैं नानी के गए की माँग को अस्वीकार करने लगे तब रानी ने अंतिम हथियार चलाया और कहां अपने वचन से पीछे हटना रघु जब होश आया तो मैं रानी के कई की माँग को अस्वीकार करने लगे तब रानी ने अंतिम हथियार चलाया और कहां अपने वचन से पीछे हटना रघुकुल का अनादर है ।आप चाहो तो ऐसा कर सकते हैं परंतु आप दुनिया को दिखाने लायक नहीं रहेंगे ।आप वरदान नहीं देंगे तो मैं विष पीकर आत्महत्या कर लूंगी और यह कलाम आपके सिर माथे होगा " ।


Important Questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 3- Do Vardaan - Free PDF Download

Apart from the important questions of Class 6th Bal Ram Katha Chapter 3 important questions, Vedantu also provides Class 6 Bal Ram Katha Chapter 3 extra questions for the benefit of students.


Do Vardaan

This chapter of Hindi Bal Ram Katha of CBSE Class 6 depicts how the events leading to the exile of Ram from Ayodhya unfold. It is based on the two promises that King Dashratha had offered to his wife Queen Kaikeyi before marriage for saving his life in a battle. King Dashratha had asked Kaikeyi to ask for two wishes that he will promise to fulfill whenever she deems them to be fulfilled. After the marriage of Ram and his brothers with Sita and her sisters respectively, following a successful campaign with sage Vishwamitra to defeat demoness Tarka, the family returns Ayodhya from Videha, the kingdom of Janka.

On return to Ayodhya, the excitement of the people of Ayodhya is at its peak. This very well coincides with the wish of the public and their king Dashratha, to declare Ram as the heir to the throne by a coronation ceremony making him the crown prince. The expression of this wish to Ram by the King, enrages Manthara - the aid of Queen Kaikeyi. She convinces the queen that her son Bharath should be the King of Ayodhya and Ram should be exiled from the empire. Queen Kaikeyi under the influence of Manthara asks King Dashratha to fulfill her wishes as part of his two promises with the first condition being the exile of Ram and the second condition being the coronation of Bharath as crown prince.

Vedantu provides the detailed Class 6th Bal Ram Katha Chapter 3 important questions along with the Class 6 Bal Ram Katha Chapter 3 extra questions after a determined and meticulous work by the team of experts. Along with the Hindi subject, a series of such PDFs are available for different courses as well. Important questions for Class 6 Hindi Bal Ram Katha Chapter 3 is one such study material of the series.